रविवार, १५ जानेवारी, २०१२

आज जाने की जिद ना करो ...

आज जाने की जिद ना करो ...
युही नॉट आउट खेलते रहो ..
आज जाने की जिद ना करो ...
हाये मर जायेंगे .. हम तो लूट जायेंगे ..
अब और इंतझार ना करो ..
आज जाने की जिद ना करो ...

तुम ही सोचो भला क्यू ना रोके तुम्हे ..
जान लेती है मेडिया जब भी जाते हो तुम ...
तुमको ३३ ही कम जानेजा ..
बॅट संभालके मारलो ..
आज जाने की जिद ना करो ...

बॉलर्स की कैद मे, बॉलिंग हे मगर ..
चंद बॉलर्स यही है जो आसान है ..
इनको खोकर मेरे जानेजा ..
ऑस्ट्रेलिया मे ना तरसते रहो ..
आज जाने की जिद ना करो ...

कितना आसान बॅटिंग का है ये समा ...
वानखेडे तो घर का ही मैदान है ...
कल की किसको खबर जानेजा ..
कर लो आज ही १०० वे शतक को ...
आज जाने की जिद ना करो ...

- कौस्तुभ सोमण
(Thursday, November 24, 2011 at 9:35pm when Tendulkar was 67 notout )

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत: